26 DEC
Credit: Instagram
वरुण धवन की भले ही नताशा दलाल संग शादी और एक बेटी हो चुकी हो, लेकिन फीमेल फैंस आज भी उनकी दीवानी हैं.
वरुण फीमेल को-स्टार्स संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर संग उनकी जोड़ी धमाल मचाती है.
एक इंटरव्यू में एक्टर से पूछा गया क्या कभी नताशा उन्हें लेकर इनसिक्योर हुई हैं? एक्टिंग प्रोफेशन की वजह से कभी शक किया है?
इसके जवाब में वरुण ने कहा- नताशा जानती है मैं कैसा हूं. वो अंदर से बाहर मुझे पहचानती है. उसको पता है घर ही आने वाला है लौटकर और मैं भी ऐसा ही हूं.
मेरे ऐसे कोई शौक नहीं हैं. मैं लोगों से अच्छे से बात करूंगा, उनके साथ मस्ती करूंगा, बस इतना ही.
इससे ज्यादा किसी चीज के लिए मैं बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं हूं. नताशा ने कभी मुझे और मेरे प्रोफेशन को लेकर इनसिक्योर फील नहीं किया है.
वरुण ने आगे कहा- शादी के बाद ऐसा झूठ नहीं बोल सकते कि आप किसी और को देखते ही नहीं हैं. मैं पत्नी संग ये बातें डिस्कस करता हूं.
मैं नताशा को बताता हूं कि ये लड़की काफी प्रीटी है, तुम्हें नहीं लगता. इतनी बातचीत आपको अपनी पत्नी से करनी ही चाहिए.
वरुण ने बताया उनके पास हैप्पी मैरिज का फॉर्मूला नहीं है. लेकिन वो अपनी पत्नी को खुद से ज्यादा प्यार करते हैं. वो उनसे अच्छी इंसान हैं.
नताशा फिल्मी फैमिली से ताल्लुक नहीं रखती हैं. वो पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. छठी क्लास से वो एक दूसरे को जानते हैं. कपल ने 20 साल में डेटिंग शुरू की.