बॉलीवुड एक्टर्स का आया कीर्ति सुरेश पर दिल, वरुण से मांगा था नंबर? पर नहीं बनी बात

27 DEC

Credit: Instagram

वरुण धवन और साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने फिल्म बेबी जॉन में पहली बार साथ काम किया. शूटिंग के दौरान उन्होंने अच्छा बॉन्ड शेयर किया.

क्या बोले वरुण धवन

एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कैसे मुंबई के कई हीरो उनसे कीर्ति सुरेश के बारे में पूछताछ कर रहे थे. लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी से वाकिफ थे.

वरुण ने कहा- मुंबई में जब हम शूटिंग कर रहे थे. कई लोगों ने मुझे कीर्ति को लेकर मैसेज किया. कई सारे हीरो इसमें शामिल थे.

मैं ये नहीं कह सकता था कि चलो ये कीर्ति का नंबर है, मिलते हैं. क्योंकि आखिरकार उनका ध्यान रखना मेरी जिम्मेदारी थी.

कीर्ति ने सेम इंटरव्यू में अपनी शादी पर कहा- जो लोग मेरे करीबी थे वो मेरी शादी के बारे में जानते थे. एटली, उनकी पत्नी और वरुण को ये मालूम था.

जब मैं 2 साल पहले उन्हें मिली थी वो लोग ये बात तबसे जानते थे. हमने इसे प्राइवेट रखने की काफी कोशिश की थी.

वरुण और कीर्ति ने शादी को लेकर सेट पर काफी बातें कीं. एक्टर ने कीर्ति को बेबी जॉन के लिए 'वाइफ ऑफ द ईयर' का टैग भी दिया.

फैंस को मूवी बेबी जॉन में वरुण और कीर्ति की केमिस्ट्री पसंद आई है. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है.

कीर्ति ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड एंटनी संग शादी की है. दोनों पिछले 15 सालों से रिश्ते में थे. अब पति पत्नी बन चुके हैं.