5 महीने बाद वरुण धवन ने बताया नन्ही बेटी का नाम, पिता बनकर बदली जिंदगी, अमिताभ बोले- पत्नी को...

31 OCT

Credit: Social Media

वरुण धवन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं. वरुण ने 2021 में गर्लफ्रेंड नताश दलाल संग शादी रचाई थी.

वरुण ने बताया बेटी का नाम

शादी के 3 साल बाद कपल ने जून 2024 में बेटी का वेलकम किया था. पिता बनकर वरुण काफी खुश हैं. लेकिन अब तक उन्होंने अपनी लाडली प्रिंसेस का चेहरा रिवील नहीं किया है.

लेकिन अब करीब 5 महीने बाद वरुण धवन ने केबीसी-16 के मंच पर अपनी लिटिल प्रिंसेस का नाम रिवील कर दिया है. 

दरअसल, दिवाली स्पेशल एपिसोड में वरुण धवन 'कौन बनेगा करोड़पति' में अपनी अपकमिंग सीरीज 'सिटाडेल' को प्रमोट करने पहुंचे. अमिताभ ने इस दौरान वरुण को बेटी का पिता बनने पर ढेर सारी बधाई दी. 

अमिताभ ने वरुण से कहा- ये दिवाली आपके लिए बहुत खास होगी, क्योंकि आपके घर लक्ष्मी आई है. क्या आपने बेटी के लिए कोई नाम सोचा है?

इसपर वरुण ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'लारा' रखा है. वरुण बोले- मैं अभी भी अपनी बेटी से कनेक्ट होने की कोशिश कर रहा हूं. जब बच्चा घर में आता है तो चीजें काफी बदल जाती हैं. 

वरुण ने फिर अमिताभ बच्चन से भी उनके पिता बनने के एक्सपीरियंस के बारे में बातचीत की. वरुण ने बिग बी से पूछा- क्या पिता बनने के बाद आपकी नींद पूरी हो जाती थी?

वरुण के सवाल पर बिग बी ने कहा- हम नींद तो पूरी ले लेते थे, लेकिन हमें बस ये चिंता सताती थी कि सबकुछ ठीक रहे. 

वरुण ने अमिताभ बच्चन से पेरेंटिंग टिप्स भी लिए. अमिताभ ने वरुण से कहा कि बस अपनी पत्नी को खुश रखें. बिग बी बोले- एक खुश पत्नी का मतलब एक खुश बेटी है. दोनों की मजेदार गपशप को फैंस ने काफी एन्जॉय किया.