23 DEC
Credit: Instagram
एक्टर वरुण धवन इन दिनों फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी ये मूवी क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी.
उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने क्रेजी फैंडम का जिक्र किया. बताया कैसे एक बार महिला फैन ने उन्हें जबरन kiss कर दिया था.
क्रेजी फैन इंसीडेंट का जिक्र करते हुए एक्टर ने कहा- ये द्वारका में हुआ था. मजा नहीं आया. ना ही ये मुझे पसंद आया और ना ही इसे एंजॉय किया.
''फैंस से मिलते वक्त काफी चीजें होती हैं. कभी कोई पिंच करता है और भी कई चीजें होती हैं. ऐसे में थोड़ा अपमानित महसूस होता है.''
दूसरे एक किस्से का जिक्र करते हुए वरुण ने बताया एक लेडी ने उन्हें फॉलो किया और अपना नंबर देने के लिए मजबूर किया.
उसने कहा कि रतन टाटा हमेशा अपना नंबर शेयर करते हैं. मैं सोचने लगा ये रतन टाटा के बारे में क्यों बोल रही है.
नंबर न देने पर वो नाराज हुई और कहने लगी फिल्म स्टार्स घमंडी होते हैं. फिर आखिर में मैंने उसे फेक फोन नंबर दे दिया था.
वर्कफ्रंट पर वरुण के साथ फिल्म बेबी जॉन में वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश नजर आएंगी. मूवी को एटली ने डायरेक्ट किया है.