16 June 2024
Credit: Social Media
फादर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने फैंस को खास ट्रीट दी है. जी हां, वरुण ने अपनी न्यूली बॉर्न बेटी की पहली झलक फैंस को दिखाई है.
वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून को एक नन्ही परी को जन्म दिया था. बेटी के आने से पूरे धवन परिवार में जश्न का माहौल है.
आज (16 जून) को फादर्स डे के दिन वरुण ने नन्ही बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है. पोस्ट में देख सकते हैं कि वरुण की बेटी उनका हाथ थामे हुए नजर आ रही हैं.
हालांकि, वरुण ने बेटी का फेस रिवील नहीं किया है. लाडली बेटी संग तस्वीर शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी फादर्स डे. एक बेटी का पिता बनने से ज्यादा खुशी नहीं हो सकती.
वरुण की पोस्ट पर फैंस समेत सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं. परिणीति चोपड़ा ने लिखा- वरुण, बड़ा हो गया रे तू.
जाह्नवी कपूर ने हार्ट इमोजी बनाकर वरुण की लाडली बेटी पर प्यार लुटाया है. सोफी चौधरी ने भी वरुण की प्रिंसेस को खूब सारा प्यार दिया.
बता दें कि वरुण धवन ने साल 2021 में लेडी लव नताशा दलाल संग शादी रचाई थी. शादी के 3 साल बाद कपल के घर बेटी का जन्म हुआ है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण जल्द ही 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'बेबी जॉन' में नजर आएंगे.