रोते हुए चेहरों पर कैमरा... पैप्स पर भड़के वरुण धवन- इंसानियत मत भूलो

11 SEPT

Credit: Insta/Yogen shah

बुधवार को मलाइका अरोड़ा के लिए परिवार से शॉकिंग खबर आई. एक्ट्रेस के पिता ने छत के कूदकर अपनी जान दी है.

नहीं रहे मलाइका के पिता

अरोड़ा परिवार समेत फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग शॉक में हैं. मलाइका-अमृता का रो-रोकर बुरा हाल है.

दुख की इस घड़ी में खान परिवार, अर्जुन कपूर समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग मलाइका के परिवार से मिलने पहुंचे हैं.

पैपराजी में आते जाते सेलेब्स को अपने कैमरे में कैद करने की होड़ सी मची है. ये देख एक्टर वरुण धवन का गुस्सा फूटा है.

एक्टर ने इंस्टा पोस्ट में पैप्स को फटकार लगाई है. वो लिखते हैं- जो लोग दुख मना रहे हैं उनके मुंह पर कैमरा लगाना काफी असंवेदनशील है.

प्लीज इसके बारे में सोचो कि आप क्या कर रहे हो या किसी पर क्या बीत रही होगी जब आप ऐसा करते हो.

मैं समझता हूं ये आपका काम है लेकिन कभी कभी दूसरा इंसान ऐसे बर्ताव से नाखुश हो सकता है. प्लीज मानवता दिखाएं.

जिस वक्त मलाइका के पिता ने जान दी, तब एक्ट्रेस पुणे में थीं. पिता की मौत की खबर मिलने के बाद वो मुंबई लौटी हैं.