कोहली की जिंदगी में अनुष्का ने कितना असर डाला? को-स्टार वरुण धवन ने बताया

20 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी फिल्मी और स्पोर्ट्स दोनों फैंस की फेवरेट है. विराट कोहली ने हमेशा कहा है कि अनुष्का ने उन्हें बेहतर इंसान बनाया है.

अनुष्का ने बदली जिंदगी?

अब वरुण धवन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है इसमें वो अनुष्का शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं. एक पॉडकास्ट में वरुण से पूछा गया अनुष्का शर्मा का क्या रोल रहा है विराट के करियर में?

वरुण धवन ने इसपर कहा, 'एक इंसान के तौर पर तो मैं मानूंगा कि बहुत रहा है. क्योंकि अनुष्का एक ऐसी व्यक्ति है कि वो जिसकी भी जिंदगी में आती है, जहां पर भी जाती है, वो इतनी रियल है.'

'काफी लोग अनकम्फर्टेबल हो जाते हैं उसके रियल होने से. वो इतने इवॉल्व्ड रास्ते पर चली गई, छोटी उम्र में चली गई, मेरे हिसाब से.'

'उसको एक बैलेंस भी है, जहां वो लोगों को सुनती है, लोगों को वैसा ही रहने देती है जैसे वो हैं. वो अपने आसपास अन्याय नहीं होने देती.'

भारत उनके बारे में क्या नहीं जानता है? वरुण ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें अनुष्का के बारे में कुछ भी नहीं पता. और उसे इस बात से कोई फर्क भी नहीं पड़ता कि दुनिया को पता है या नहीं, क्योंकि उसको पता है.'

वरुण धवन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें जल्द फिल्म 'बेबी जॉन' में देखा जाने वाला है. 25 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी.