12 फरवरी 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन समय रैना के चर्चे देशभर में हो रहे हैं. इसका कारण है उनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' का लेटेस्ट एपिसोड. इस एपिसोड में कही गई बातों पर विवाद हो रहा है.
यूट्यूब द्वारा डिलीट किए जा चुके इस एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर कमेंट किया था, जो दर्शकों को पसंद नहीं आया. ऐसे में रणवीर की जमकर आलोचना हो रही है.
रणवीर के साथ-साथ समय रैना और उनके शो में इस्तेमाल होने वाली भाषा की भी निंदा हो रही है. यूट्यूबर और कॉमेडियन के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में FIR दर्ज हो चुकी है.
समय रैना के शो में जाने को लेकर मजाक में और कभी सीरियसली भी सितारे बात कर चुके हैं. एक्टर वरुण धवन ने बताया था कि उन्हें 'इंडियाज गॉट लेटेंट' का ऑफर मिला था.
रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में वरुण ने कहा था कि उन्हें समय के शो में जाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इससे शो पर बुरा असर पड़ेगा. जैसा वो शो है, उसपर लोगों की नजर पड़ने से बवाल हो सकता है.
समय रैना के शो पर जा चुकीं पूनाम पांडे ने कहा था कि अगर किसी को सही में अपनी बेइज्जती करवानी हो तो इस शो पर आ सकता है. पूनम ने अब विवाद पर भी रिएक्शन दिया है.
पूनम पांडे ने कहा कि वो रणवीर इलाहाबादिया की बात को सुनकर शॉक्ड थीं. वो यूट्यूबर की बात को सही नहीं बता रही हैं. लेकिन उनका मानना है कि रणवीर भी इंसान हैं और उनसे गलती हुई है, जिसकी माफी उन्हें मिलनी चाहिए.
सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद ने समय रैना को जेल होने की मांग पर आपत्ति जताई है. हालांकि जब उर्फी, समय के शो पर गई थीं तब उन्हें भी कंटेस्टेंट के हाथों हैरेसमेंट झेलनी पड़ी थी.
'इंडियाज गॉट लेटेंट' के शूट के दौरान एक कंटेस्टेंट ने उर्फी जावेद को गाली दी थी, तो वहीं दूसरे ने उनके चरित्र पर सवाल उठाए थे. इससे नाराज होकर एक्ट्रेस ने बीच में ही शो छोड़ दिया था. हालांकि उन्होंने समय रैना को इसके लिए ब्लेम नहीं किया था.
समय के बारे में डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि समय का बात करना का तरीका अलग है. उन्हें समय पसंद हैं. हालांकि समय को फिल्म में लेने की बात पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था.
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी समय रैना के शो में गए थे. यहां भारती अपने पति हर्ष का बदला रूप देखकर काफी शॉक थीं. हालांकि उन्होंने समय की तारीफ की थी.
भारती ने कहा था कि समय रैना बहुत टैलेंटेड हैं. भाषा के बारे में भारती ने कहा था कि जो भाषा समय इस्तेमाल करता है उसे देखने वाले भी हम ही लोग हैं.