23 May 2023
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की लाइफ में खुशियों ने दस्तक दी है, लेकिन फिर क्यों वो अपने घर को छोड़कर किराए के घर में जा रहे हैं?
इसका जवाब तो एक्टर ही दे सकते हैं. लेकिन फिलहाल मिली जानकारी बताती है कि वरुण जल्द ही अपने घर से जुहू के नए घर में शिफ्ट होंगे.
जुहू स्थित इस सी-फेसिंग घर में पहले से ऋतिक रोशन रहते हैं, वो जल्द ही इसे खाली करने वाले हैं.
ऋतिक सेम लोकेशन में एक दूसरा फ्लैट रेंट पर ले रहे हैं. एक्टर इस घर का 8.5 लाख रुपये प्रति महीना किराया देते हैं.
इसके बाद ये वरुण का आशियाना बनेगा, जहां वो पत्नी नताशा और अपनी न्यू बॉर्न लिटिल एंजेल के साथ रहेंगे.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला अब उनके पड़ोसी बनने वाले हैं.
वरुण अभी जिस अपार्टमेंट में रह रहे हैं वो उनका अपना है, उन्होंने इसे 2017 में खरीदा था.
कुछ दिन पहले ही वरुण ने ये खुशखबरी शेयर की थी वो 3 जून को एक बेटी के पिता बने हैं. वो बेटी को गोद में ले जाते दिखे थे.
वर्कफ्रंट पर वरुण जल्द ही पैन इंडिया फिल्म बेबी जॉन में दिखाई देंगे. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म बवाल थी.