वरुण को भी मिला था समय के शो का ऑफर, कर दिया रिजेक्ट, बताया क्यों?

12 फरवरी 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कॉमेडियन समय रैना विवादों से घिरे हुए हैं. उनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट के बाद से हंगामा मचा हुआ है. बात इंटरनेट से निकलकर संसद तक पहुंच गई है.

वरुण धवन ने कही ठी ये बात

रणवीर इलाहाबादिया ने शो पर पेरेंट्स और सेक्स को लेकर जोक किया था, जिसपर घमासान छिड़ा हुआ है. इस बीच वरुण धवन की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है. 

वरुण धवन ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में समय रैना के शो और उनके कॉमेडी के स्टाइल बढ़ती पॉपुलैरिटी पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें शो का ऑफर दिया गया था.

वरुण ने बातचीत के दौरान बताया था कि वो समय रैना के शो में क्यों नहीं गए. उन्होंने कहा, 'उन्होंने मुझे शो पर बुलाया था. ईमानदारी से कहूं तो मैं जाना बहुत पसंद करूंगा.'

'मुझे ऐसे वातावरण में मजा आता है. मुझे कैंसिल होने का डर नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि इससे शो पर निगेटिव असर पड़ेगा. उस तरह के ह्यूमर पर जितनी नजरें होंगी, उतना क्रॉसफायर होने के चांस हैं.'

एक्टर ने आगे कहा था, 'मैं ये शो एक सांस में कर सकता हूं. मुझे अपनी चिंता नहीं है लेकिन जिस टीम के साथ मैं काम करता हूं, वो परेशान होगी. मुझे इसे तब करना होगा जब मैं कुछ प्रमोट न कर रहा हूं, क्योंकि इसमें जरूर बवाल होगा.'

जो वरुण धवन ने कहा था वहीं समय के शो पर हुआ भी. फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया कॉमेडियन के शो पर गए, उन्होंने फनी लगने के लिए जोक किया और विवाद शुरू हो गए.