22 April 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के घर जल्द ही नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. जी हां, एक्टर की पत्नी नताशा दलाल प्रेग्नेंट हैं और अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं.
पत्नी के लिए वरुण धवन ने 21 अप्रैल को बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की. पार्टी में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी शामिल हुईं.
नताशा दलाल की गोदभराई सेरेमनी की कुछ इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. व्हाइट ड्रेस में एक्टर की पत्नी काफी प्यारी लगीं.
गोदभराई के फंक्शन में नताशा अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखा जा सकता है.
मीरा राजपूत ने भी गोदभराई के फंक्शन से केक की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है. फ्लोरल डिजाइन 3 टियर केक पर एक क्यूट टेडी बियर भी बना हुआ है.
केक की फोटो शेयर करके मीरा ने वरुण और नताशा दलाल को बाधई भी दी है.
वरुण धवन और नताशा दलाल ने गोदभराई के फंक्शन के बाद पैपराजी को स्पेशल गिफ्ट्स भी दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
बेबी शॉवर के फोटोज और वीडियो पर फैंस वरुण और नताशा को ढेर सारी गुड विशेज दे रहे हैं. अब हर किसी को कपल के बेबी के बर्थ का इंतजार है.
बता दें कि 18 फरवरी को वरुण धवन ने पत्नी की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस संग शेयर की थी.
कपल की बात करें तो वरुण ने साल 2021 में लेडी लव नताशा दलाल से इंटीमेट तरीके से शादी की थी. शादी के 3 साल बाद कपल अब पेरेंट बनने जा रहा है. दोनों काफी ज्यादा खुश हैं.