जब कॉमेडी करने में अटका फुकरे एक्टर का घुटना, वरुण शर्मा बोले- नहीं भूला वो सदमा

7 AUG

Credit: You tube

फुकरे फेम एक्टर वरुण शर्मा ने करियर के शुरुआत में कई कॉमेडी शोज में काम किया है. वो खतरा खतरा खतरा नाम के शो में भी आया करते थे. 

वरुण की आपबीती

ये शो भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का था. उन्हें इतने सालों में पता ही नहीं था कि शो पर शूटिंग के दौरान वरुण को चोट लगी थी. जिसे वो आज भी भुगत रहे हैं. 

वरुण ने भारती के पॉडकास्ट में दुख जताते हुए कहा कि लोगों को लगता है कॉमेडी आसान है, लेकिन यही सबसे मुश्किल है. ये लोग समझ नहीं पाते. 

वरुण ने बताया कि एक सेगमेंट था जहां गद्दियां लगी हैं, दूसरा गद्दियों पर हथौड़ा मारेगा तो उसपर खड़ा मैं नीचे कूद जाऊंगा. 

वो बोले- मैं खड़ा हो गया, गद्दियों पर हथौड़ा पड़ा मैंने नीचे जंप मारी, जब सीधा खड़ा हुआ तो मेरे घुटने से कटक की आवाज आई. मैंने ध्यान नहीं दिया पूरा शो किया. 

बाद में मैं फिजियोथेरेपी के लिए गया तो उन्होंने मुझे नीचे बैठने के लिए कहा, उठा तो मेरे घुटने लॉक हो गए. डॉक्टर को दिखाया तो पता चला लिगामेंट ही फट गया है. 

5 साल हो गए मैंने अपना लेफ्ट घुटना मोड़ा ही नहीं है. क्योंकि डॉक्टर ने मुझे सर्जरी के लिए बोला था, और मुझे बहुत डर लगता है. मुझे फिजियो के दौरान ही बहुत दर्द हुआ था.

मुझे इस बात का इतना ट्रॉमा है ना कि आप अगर मुझे 5 साल में की किसी भी फिल्म में देखेंगे तो मैं राइट घुटने पर ही बैठता हूं. लेफ्ट मोड़ा ही नहीं. 

हर्ष और भारती को वरुण की हालत का पता चलते ही बेहद दुख हुआ, दोनों ने एक्टर को सॉरी कहा और बताया कि इसका इलाज हो सकता है, हम कराएंगे.