6 Sept 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन की दुनिया में हर दिन कई नए शोज लॉन्च होते हैं. इनमें से कई शोज TRP की लिस्ट में अपनी जगह बना लेते हैं. वहीं कुछ महीने भर में ही ऑडियंस को बोर कर देते हैं.
टीवी की छोटी सी दुनिया में कई पॉपुलर शोज ऐसे भी हैं, जो रीजनल शोज की कॉपी हैं. कमाल की बात ये है कि रीजनल शोज की कहानी चोरी करके ये सीरियल दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं.
अब इस लिस्ट में Zee TV का अपकमिंग शो वसुधा भी शामिल हो गया है. नया शो आप 16 सितंबर से टेलीविजन पर देखेंगे, लेकिन इससे पहले शो का प्रोमो देखकर आपका दिलाग हिल जाएगा.
सोच रहे होंगे कि हम इस तरह की बात क्यों कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कहने की हमारे पास सॉलिड वजह है. 'वसुधा' की कहानी मराठी सीरीज 'पारू' से ली गई है.
'वसुधा' सीरियल के प्रोमो का हर शॉट 'पारू' सीरीज से कॉपी किया गया है. प्रोमो देखकर दोनों ही सीरियल में कोई अंतर नहीं समझ आता है.
ये भी महसूस होता है कि जब सबकुछ पारू से कॉपी करना था, तो नया सीरियल बनाया ही क्यों. इससे अच्छा होता अगर पूरे सीरियल को हिंदी में डब कर देते.
'वसुधा' की कहानी फैन्स को कितना इंप्रेस करती है. ये तो वक्त बताएगा, लेकिन वसुधा इकलौता ऐसा शो नहीं है, जिसे कॉपी करके बनाया गया. इस लिस्ट में कई पॉपुलर शोज का नाम भी शुमार है.
'अनुपमा' सीरियल चार साल से टीवी का नंबर 1 शो बना हुआ है. अनुपमा स्टार जलसा पर आने वाली सीरीज 'श्रीमोई' का हिंदी रीमेक है.
'इमली' टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है, जो कुछ महीने पहले ही ऑफ एयर हुआ है. इमली शो बंगाली सीरीज 'इश्टी कुटूम' का रीमेक था.
'पांड्या स्टोर' भी उन टीवी शोज में आता है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है. ये सीरियल तमिल सीरीज 'पंडियान स्टोर' का रीमेक है.
इस हफ्ते 'गुम है किसी के प्यार...' टॉप शोज की लिस्ट में नंबर 2 की पायदान पर पहुंच गया है. शो स्टार जलसा पर आने वाले बंगाली सीरीज 'कुसुम डोला' का रीमेक है.
कितनी हैरानी वाली बात है कि पहले तो सिर्फ फिल्मों के रीमेक बनते थे, लेकिन अब टीवी सीरियल के भी रीमेक बनने लगे हैं. शायद कहानी की कमी होगी.