दूसरी बार मां बनेंगी अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी, 19 महीने पहले हुआ था पहला बच्चा

19 Feb 2025

Credit: Vatsal Sheth

एक्टर वत्सल सेठ और इशिता दत्ता के घर एक बार फिर किलकारी गूंजने वाली है. कपल दूसरा बेबी एक्स्पेक्ट कर रहा है. जुलाई के महीने में डिलीवरी ड्यू है. 

दूसरी बार पिता बनेंगे वत्सल

हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में वत्सल ने इशिता की सेकेंड प्रेग्नेंसी की न्यूज कन्फर्म की. उन्होंने कहा- बेटे वायु के होने के 19 महीने बाद हम लोगों को ये खुशखबरी दोबारा मिली. 

"जब इशिता ने मुझे प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो मुझे समझ ही नहीं आया. बतौर पिता मेरे लिए ये एक बड़ी न्यूज थी. पर जब समझ आया तो मैं बहुत खुश था."

"इशिता अचानक रूम में आई और उसने मुझे तब बताया जब वायु काफी चिड़चिड़ा हो रहा था. पर हमने फैन्स को ये खुशखबरी नहीं दी थी, क्योंकि हम दोनों पहले इसे एक्सेप्ट करना चाहते थे."

"बेबी जुलाई के महीने में आएगा. बतौर पेरेंट्स, हमने सेकेंड प्रेग्नेंसी के बारे में बातचीत की, क्योंकि पहली वाली से दूसरी प्रेग्नेंसी काफी अलग है."

"मैं इशिता का ध्यान रखने के साथ वायु को संभालूंगा. बेबी के आने के बाद इशिता उसको संभालेगी."

"हम दोनों ही काम की अपनी कमिटमेंट्स पूरी कर रहे हैं. इशिता फिल्म की शूटिंग पूरी करेगी. मैं एंडॉर्समेंट्स में बिजी हूं, लेकिन वायु को हम दोनों संभाल रहे हैं."

बता दें कि इशिता दत्ता ने अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम' में उनकी ऑनस्क्रीन बेटा का रोल अदा किया था. वहीं, वत्सल सेठ फिल्म 'टारजन' में अजय के साथ नजर आए थे. दोनों का फैमिली कनेक्शन भी है.