22 Sep 2024
Credit: Vedang Raina
बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की लाडली खुशी कपूर का नाम एक्टर वेदांग रैना संग पिछले काफी समय से जुड़ रहा है. दोनों के बीच 'द आर्चीज' के दौरान नजदीकियां बढ़ी थीं.
दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते की मंजूरी नहीं दी, पर जब साथ में वेकेशन और पार्टी में स्पॉट किया गया तो फैन्स कयास लगाने लगे कि दोनों रिलेशनशिप में हैं.
अफवाहों के बीच वेदांग को हाल ही में कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में करण जौहर, वेदांग को खुशी के नाम से छेड़ते हुए नजर आए.
कपिल शर्मा ने भी चुटकी लेते हुए वेदांग से कहा- क्या आपको इस बात की खुशी है कि आप आलिया के साथ काम कर रहे हैं? या आपको दुख है कि काम तो कर रहा हूं, लेकिन भाई बना हूं.
इसपर वेदांग ने कहा- नहीं, खुशी है बिल्कुल. इतने में करण ने कहा- खुशी है. इसपर कपिल ने पूछा- सबसे ज्यादा 'खुशी' आपको कहां मिलती है?
वेदांग, कपिल की इस बात पर मुस्कुराने लगे, लेकिन कुछ बोले नहीं. काफी समय से वेदांग और खुशी के रिलिशनशिप की खबरें चल रही हैं.
फैन्स ने जब वेदांग का रिएक्शन देखा तो वो कहने लगे कि अगर डेट कर रहे हो तो कुबूल कर लो. इसमें क्या ही हो जाएगा.