सलमान की हीरोइन का हुआ ब्रेकअप, शादी का कम‍िटमेंट बना रिश्ता टूटने की वजह?

4 SEPT

Credit: Social Media

एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. जरीन का फिल्मी करियर तो ज्यादा खास नहीं रहा, लेकिन एक्ट्रेस की लव लाइफ सुर्खियों में रहती है.

एक्ट्रेस का टूटा रिश्ता

जरीन को लेकर इन दिनों ऐसी चर्चा है कि उनका बॉयफ्रेंड और बिग बॉस फेम शिवाशीष मिश्रा से सालों का रिश्ता टूट गया है. 

 जरीन और शिवाशीष के करीबी सूत्रों के हवाले से छपी ईटाइम्स की खबर में दोनों के ब्रेकअप को कंफर्म किया गया है.

सूत्र ने कहा- कुछ कारण थे, जिसकी वजह से कुछ महीनों पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

दोनों की परवरिश अलग ढंग से हुई है. लेकिन दोनों ने आपसी सहमति से ब्रेकअप किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों का ब्रेकअप फरवरी या मार्च के आसपास हुआ है. अलग होने के बाद दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है. 

हालांकि, जरीन और शिवाशीष ने ना तो कभी अपने रिश्ते को कंफर्म किया था और ना ही ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है.

रिपोर्ट्स की मानें तो जरीन और शिवाशीष ने साल 2021 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. करीब 3 साल बाद दोनों का रिश्ता टूट गया है. 

जरीन पिछले महीने भारती सिंह के पॉडकास्ट में आई थीं, जहां उन्होंने शादी को लेकर अपनी राय रखी थी और बताया था कि वो शादी क्यों नहीं करना चाहती.

जरीन ने कहा था- 'मुझे नहीं करनी कोई शादी. मैं शादी करना ही नहीं चाहती. ऐसा नहीं है कि कोई बोझ है. लेकिन आज के टाइम में देखिए कैसा है, शादी हुई तीन महीने में छोड़ दिया.'