भाई की गर्लफ्रेंड जाह्नवी कपूर से सलाह लेते हैं वीर पहाड़िया, बोले- वो मेरी पहली दोस्त

28 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'स्काई फोर्स' से डेब्यू करने वाले एक्टर वीर पहाड़िया खबरों में बने हुए हैं. वीर, जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के छोटे भाई हैं.

वीर पहाड़िया ने कही ये बात

अब अपने नए इंटरव्यू में वीर पहाड़िया ने 'भाभी' जाह्नवी कपूर को लेकर बात की है. वीर ने कहा कि जाह्नवी और उनकी बहन खुशी कपूर, इंडस्ट्री में उनकी पहली दोस्त हैं.

जाह्नवी और खुशी कपूर के बारे में न्यूज18 संग बात करते हुए वीर ने कहा, 'जाह्नवी और खुशी इंडस्ट्री में मेरी पहली एक्टर फ्रेंड्स हैं.'

इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में वीर पहाड़िया ने बताया था कि वो जाह्नवी कपूर से एक्टिंग टिप्स लेते हैं. उन्होंने कहा था कि जाह्नवी एक्सपीरिएंस वाली एक्ट्रेस हैं.

इंटरव्यू में वीर पहाड़िया ने भाई शिखर पहाड़िया के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'वो पब्लिक की नजरों में नहीं हैं. उन तक पहुंचना भी मुश्किल है.'

'मेरे लिए वो दोस्त जैसे हैं. मुझे पर्सनल या प्रोफेशनल सलाह चाहिए होती है तो मैं उनके पास जाता हूं. हम हर चीज के बारे में बात करते हैं और हम बहुत क्लोज हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'हम दोनों बहुत नॉर्मल हैं. हम बहुत सिंपल लोग हैं. हमें दुनियावी चीजों से फर्क नहीं पड़ता. हमारे लिए एक्सपीरिएंस ज्यादा जरूरी हैं.'

शिखर पहाड़िया की बात करें तो वो लंबे वक्त से जाह्नवी कपूर को डेट कर रहे हैं. शिखर पेशे से हॉर्स राइडर और प्रोफेशनल पोलो प्लेयर हैं.