सैफ की लाडली संग रहा रिश्ता, एक्टर ने कुबूला, बोले- हैरान था क्योंकि...

30 Jan

Credit: Veer Pahariya

एक्टर वीर पहाड़िया आजकल फिल्म 'स्काई फोर्स' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. मीडिया संग बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ राज खोल रहे हैं. 

सारा संग डेटिंग पर बोले वीर

जिन लोगों को नहीं पता है, उन्हें बता दें कि वीर ने साल 2018 से पहले सारा अली खान को डेट किया था. इसके बारे में सारा ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में बताया था. 

फिल्म के प्रमोशन्स के लिए वीर, सिद्धार्थ कनन के शो में आए, जहां उन्होंने सारा अली खान को डेट करने को लेकर बात की. सारा के साथ इस एपिसोड में जाह्नवी कपूर भी आई थीं.

वीर ने कहा- मुझे आइडिया नहीं था जबतक एपिसोड एयर नहीं हुआ. मुझे पता नहीं था कि ये शूट हुआ है. जब हुआ तो मैं हैरान था क्योंकि बड़ा प्लेटफॉर्म है.

"मैं असिस्टेंट डायरेक्टर था तभी एक फिल्म पर और मैं तो चाहता था कि कोई कुछ जाने मेरे बारे में. तब जब एपिसोड में आया तो सब लोग जानने लगे तो थोड़ा अजीब हो गया था मेरे लिए."

बता दें कि वीर पहाड़िया के भाई शिखर पहाड़िया, जाह्नवी कपूर को डेट कर रहे हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है. जाह्नवी और शिखर दोनों खूब खुश हैं.