18 Jan
Credit: Veer Pahariya
फिल्म 'स्काई फोर्स' में वीर पहाड़िया नजर आ रहे हैं. वीर, जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई हैं. हमेशा से ही वीर एक्टर बनना चाहते थे. हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में उन्होंने अपनी जर्नी बताई.
वीर ने कहा- मैं एक प्रोडक्शन हाउस के साथ फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहा था. और 'भेड़िया' का शूट खत्म हो गया था. अमर सर जानते थे कि मुझे एक्टर बनना है.
"ये साल 2021 के दौरान की बात है. उस समय पर अभिषेक सर जो 'स्काई फोर्स' के डायरेक्टर हैं, वो उस फिल्म पर काम कर रहे थे."
"मैंने पहले भी कई फिल्मों में बहुत सारे एक्टर्स के लिए लाइन्स बोली हुई हैं. उस दौरान मैंने कास्टिंग एजेंसी ज्वॉइन की बतौर असिस्टेंट एजेंट."
"इस एजेंसी के साथ काम करते हुए मुझे पता लगा कि एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस कुछ फिल्म लेकर आ रहा है. मैं उस समय नहीं जानता था कि कौन डायरेक्टर है और कौन कास्टिंग कर रहा है."
"मैंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया. पता नहीं वो फिल्म बनेगी भी या नहीं. क्योंकि वो प्रोडक्शन हाउस काफी सारी फिल्में बना रहा है. मेरा एक लुक टेस्ट हुआ, जिसमें मेरे लंबे बाल थे और दाढ़ी थी."
"पर हेयरस्टाइलिस्ट ने मेरे बाल छोटे किए, दाढ़ी हटाई और फिर उन्होंने मेरा चश्मा पहनाकर एक लुक टेस्ट किया. सर ने मुझे ऊपर ऑफिस में बुलाया और कहा कि तुम 'स्काई फोर्स' फिल्म करने वाले हो."
"मैं हमेशा से ही एक्टर बनना चाहता था. जो कि मुझे मौका भी मिला. अभिषेक सर ने मेरे अंदर पोटेंशियल देखा. तो मैंने ये फिल्म की."