बिजनेसमैन पेरेंट्स-नेता हैं नाना, फैमिली बैकग्राउंड पर ट्रोल हुए वीर, पूछा- खुद को मार दूं?

2 FEB

Credit: Instagram

एक्टर वीर पहाड़िया ने फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उनके काम को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.

हेटर्स को वीर का जवाब

वीर बिजनेस टायकून संजय पहाड़िया और स्मृति शिंदे के बेटे हैं. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे उनके नाना हैं.

इंटरनेट पर कुछ लोग वीर को उनके फैमिली बैकग्राउंड को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. इस पर वीर ने अब रिएक्ट किया है.

ABP संग बातचीत में वीर ने कहा- मैं क्या कर सकता हूं. मेरा सौभाग्य है कि मैंने ऐसे परिवार में जन्म लिया है.

मेरा सपना हमेशा से यही रहा है कि मुझे कलाकार बनना है. तो अब उन्हें (हेटर्स) खुश करने के लिए क्या करूं?

अपने आप को मार दूं और फिर से जन्म लूं? मैं बस कड़ी मेहनत कर खुद को साबित कर सकता हूं. ताकि उन्हें लगे मैं इंडस्ट्री में रहना डिजर्व करता हूं.

इसलिए मैं निगेटिविटी को ऐसे नहीं देखता हूं. संभव है जो ये नफरत फैला रहा है उसने मेरा फिल्म में काम नहीं देखा है. तो मैं उसे कुछ नहीं कह सकता.

शायद मैं फिल्म के जरिए जनता के दिलों में नहीं उतरा हूं. लेकिन मैं अगली फिल्म से उनका दिल जीत लूंगा. उस नफरत को प्यार में बदलने की कोशिश करूंगा.

अक्षय-वीर की फिल्म स्काई फोर्स को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. मूवी ने 8 दिन में इंडिया में 104 करोड़ कमा लिए हैं.