8 Aug 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस स्नेहा वाघ इन दिनों अपने शो सुहागन चुड़ैल को लेकर हेडलाइंस में हैं.
Telly Talk India को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने शो और पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें शेयर कीं.
एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या आप फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं? जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं. मैं अभी प्यार के लिए बिल्कुल रेडी नहीं हूं.
'मैं सिंगल ही खुश हूं और सिंगल ही रहना चाहती हूं.' स्नेहा की पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन कई रूमर्स भी आते हैं.
इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं रूमर्स पर जवाब देना ठीक नहीं समझती.'
जिन्हें नहीं पता है उन्हें बता दें कि टीवी सीरियल 'वीरा' से पहचान बनाने वाली स्नेहा ने 19 साल की उम्र में आविष्कार दर्वेकर संग शादी रचा ली थी.
पर शादी के कुछ वक्त ही उनके हसबैंड ने उन पर अत्याचार करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्होंने पति से तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया.
2015 में उनकी जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी और स्नेहा ने बिजनेसमैन अनुराग सोलंकी संग दूसरी शादी कर ली.
स्नेहा की दूसरी शादी भी सिर्फ एक साल चली और वो बिजनेसमैन पति से तलाक लेकर अलग हो गईं. स्नेहा ने बिग बॉस मराठी के तीसरे सीजन पर अपनी दोनों टूटी शादियों का जिक्र किया था.
तलाक के बाद उनका नाम उनसे 11 साल छोटे एक्टर फैजल खान संग भी जुड़ा था, लेकिन दोनों ने रिलेशनशिप को सिर्फ अफवाह बताया.