Venom भी है अक्षय का फैन, टॉम हार्डी ने देखी खिलाड़ी कुमार की फिल्में, आईं पसंद

23 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी हैं. उनके एक्शन के साथ-साथ दर्शकों को उनकी कॉमेडी भी खूब पसंद आती है. लेकिन अब खुलासा हुआ है कि विदेश में एक्टर का एक खास फैंस भी है.

अक्षय के फैन हैं टॉम

वो कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड के हैंडसम हंक टॉम हार्डी हैं. इंडिया टुडे/आजतक से खास बातचीत में टॉम ने बताया कि वो बॉलीवुड फिल्में देख चुके हैं.

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अपनी हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर' का इंडियन वर्जन 'ब्रदर्स' उन्होंने देखा हुआ है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भाइयों के किरदार निभाए थे.

टॉम हार्डी ने कहा, 'आपको पता है मैंने वॉरियर का इंडियन वर्जन देखा हुआ है. जो मुझे लगता है कूल था. लंबे वक्त पहले मुझे एक फिल्म करने को कहा गया था जिसका नाम था बॉलीवुड क्वीन (2002).'

'वो फिल्म जेम्स मकवॉय ने की थी. तो मुझे बॉलीवुड और इंडियन फिल्मों के बारे में अच्छे से अंदाजा है. लेकिन मुझे और फिल्में देखने की जरूरत है. आप लोगों के पास बड़े स्टार्स हैं.'

इतना ही नहीं, टॉम हार्डी ने भारत आने की इच्छा भी जताई. उन्होंने कहा, 'मुझे ये बहुत अच्छा लगेगा. और फिर आप मुझे बता सकते हैं और दिखा सकते हैं कि मुझे किस-किसका काम देखना चाहिए.'

फिल्म 'वेनम 3' की बात करें तो इसका पूरा नाम 'वेनम: द लास्ट डांस' है. ये वेनम फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म होगी. यूएस समेत भारत में ये मूवी 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इनपुट: तुषार जोशी