एक्टिंग में छुआ शिखर, राजनीति में भी निडर... फिल्मी दिग्गजों ने चुनावी रण में मारी बाजी

4 जून 2024

वेटरन सिनेमा कलाकारों ने चुनाव 2024 में बड़ी बाजी अपने नाम की है. बॉलीवुड के वेटरन एक्टर्स शत्रुघ्न सिन्हा और राज बब्बर के साथ ही, मलयालम सिनेमा आइकॉन सुरेश गोपी ने भी कमाल किया. 

सिनेमा में हिट, पॉलिटिक्स में फिट 

क्रेडिट: इंडिया टुडे

तीन बार लोकसभा सदस्य रह चुके सीनियर हिंदी फिल्म एक्टर राज बब्बर ने चौथी बार हार चुके हैं.

क्रेडिट: इंडिया टुडे

राज बब्बर को हरियाणा की गुरुग्राम सीट से सिटिंग बीजेपी सांसद राव इंदरजीत सिंह से 75 हजार 79 वोटों से शिकस्त मिली है. 

क्रेडिट: इंडिया टुडे

वेटरन हिंदी फिल्म एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बड़ी जीत हासिल की है. 

क्रेडिट: इंडिया टुडे

पूर्व केंद्रीय मंत्री और तीन बार लोकसभा संसद रह चुके शत्रुघ्न ने चौथी बार आम चुनावों में जीत हासिल की है. 

क्रेडिट: इंडिया टुडे

उन्होंने बंगाल के आसनसोल में CPI (M) की जहांनारा खान और बीजेपी के एस.एस. अहलूवालिया को हराकर 59 हजार 564 वोटों से जीत हासिल की. उन्हें कुल 6 लाख 5 हजार 645 वोट मिले.

क्रेडिट: पीटीआई

साउथ के वेटरन स्टार सुरेश गोपी इस बार बीजेपी के टिकट पर केरल के त्रिशूर से चुनावी मैदान में थे. 

मलयालम सिनेमा से आने वाले गोपी ने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ इंडस्ट्रीज में भी काम किया है. वो बॉलीवुड फिल्म 'न्यू देल्ही' (1988) में जीतेंद्र के साथ नजर आए थे.

सुरेश गोपी ने केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट पर 74 हजार 686 वोटों से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 4 लाख 12 हजार 338 वोट मिले. वहीं विपक्षी नेता वीएस सुनील कुमार को 3 लाख 37 हजार 652 वोट मिले.