11 FEB
Credit: Instagram
लाफ्टर शेफ सीजन 2 दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज दे रहा है. रुबीना दिलैक की शुद्ध हिंदी और उनके ज्ञान को देख शो के कंटेस्टेंट्स शॉक्ड हैं.
बीते एपिसोड में रुबीना की हिंदी, आध्यात्मिक बातें और ज्ञान को देख भारती ने उन्हें 'टच मी नॉट देवी' का टैग दे डाला था. फिर सभी कंटेस्टेंट्स उन्हें अपना दुखड़ा सुनाने लगे.
सबकी चिंता को दूर करने के लिए रुबीना ने सुझाव दिए थे. विक्की जैन भी रुबीना की शरण में बैठे और अंकिता के प्रेग्नेंट ना होने का दुखड़ा रोने लगे.
विक्की ने कहा- माता मेरा सवाल है कि हमारे घर में कोई खुशखबरी तो दिखती नहीं, फिर क्यों मेरी बीवी खट्टा खाती रहती है?
जवाब में रुबीना बोलीं- कोयले की खान पर अपना ज्यादा समय ना बिताएं. आप जाकर अंकिता के साथ ज्यादा समय बिताएं. उस समय का सदुपयोग करें.
उसी सदुपयोग से आपको आपके जीवन का भोग मिलेगा. रुबीना का सुझाव सुनकर विक्की उनकी जय जयकार करने लगे.
मस्ती मजाक के बीच भारती ने विक्की को फूल देकर कहा- आपके घर फूल जैसा पुत्र होगा. ये सीन देख सभी हंसने लगे.
इससे पहले भी कई दफा लाफ्टर शेफ सीजन 2 में अंकिता की प्रेग्नेंसी पर जोक हो चुके हैं. मम्मियों ने भी कपल से गुडन्यूज ना देने की शिकायत की है.
2021 में अंकिता की विक्की जैन से शादी हुई थी. एक्ट्रेस के पति विक्की पेशे से बिजनेसमैन हैं. लेकिन अब वो एक्टर भी बन चुके हैं.