'सास हमेशा साथ रहती हैं', विक्की ने खोले सीक्रेट, पति की बात से चिढ़ीं अंकिता लोखंडे

24 JAN

Credit: Instagram

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे टीवी टाउन के फेमस कपल हैं. दोनों को बिग बॉस 17 में साथ देखा गया था.

विक्की ने ये क्या कह दिया?

इन दिनों वो लाफ्टर शेफ 2 में अपनी खट्टी मीठी केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीत रहे हैं. दोनों एल्विश यादव के पॉडकास्ट में नजर आए.

यहां अंकिता-विक्की से मजेदार सवाल पूछे गए. एल्विश ने विक्की से उनकी सास के बारे में एक बुरी चीज पूछी.

इसका विक्की ने ऐसा जवाब दिया कि अंकिता चिढ़ गईं और एल्विश यादव हैरान हो गए. जानें विक्की ने आखिर ऐसा क्या कह दिया.

उन्होंने कहा- मम्मी मतलब हमेशा हमारे साथ रहती है. पति का ये जवाब सुन अंकिता हैरान हो जाती हैं. विक्की को गुस्से में देखती हैं.

विक्की ने कहा मैं तो बस मजाक कर रहा था. तब एल्विश ने कहा- भाई आप घर तो नहीं जा पाओगे, मेरे साथ वैनिटी में सो जाना.

मालूम हों, अंकिता की मां उनके साथ रहती हैं. सालों पहले एक्ट्रेस के पिता का निधन हो चुका है. वो अपनी मां के काफी करीब हैं.

कपल को साथ देखना फैंस पसंद करते हैं. बिग बॉस में उनकी खटपट देख वो टेंशन में आ गए थे. विक्की-अंकिता के तलाक की प्रेडिक्शन तक होने लगी थी.

लेकिन सभी अटकलों को कपल ने गलत करार दिया है. वो खुशी खुशी साथ रह रहे हैं. फैंस को दुआ है उनकी जोड़ी ऐसी बनी रहे.