बिग बॉस 17 में पावर कपल विक्की जैन और अंकिता लोखंडे जब आए तो फैंस की खुशी पीक पर थी. लेकिन दोनों शो में जिस तरह जा रहे हैं वो पसंद नहीं किया जा रहा है.
Credit: Instagram
दोनों रियलिटी शो में अक्सर लड़ते झगड़ते ही नजर आते हैं. प्यार से भरी उनकी केमिस्ट्री बस प्रीमियर नाइट में ही दिखी थी. शो में उनका लव हेट रिलेशनशिप देखने को मिल रहा है.
अंकिता विक्की से उन्हें टाइम ना देने, इमोशनल सपोर्ट ना देने पर नाराज रहती हैं. वहीं विक्की कहते हैं वो उनके पीछे पीछे नहीं घूम सकते. वो बदल नहीं सकते.
कुछ दिनों से विक्की, अंकिता के साथ बेहद रुखा बर्ताव करते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस जहां शांत रहकर अपनी शिकायत करती हैं. वहीं विक्की के तेवर गरम ही रहते हैं.
बीते एपिसोड में दोनों के बीच फिर लड़ाई हुई. विक्की ने पत्नी को नेशनल टेलीविजन पर ऐसी बातें कहीं, जिसकी वजह से वो निगेटिव दिखने लगे हैं.
अंकिता ने अभिषेक को देखने के बाद वीयर्ड लुक्स दिए थे. ये बात विक्की को पसंद नहीं आई. उन्होंने रूम में आकर पत्नी को डांट लगाई.
विक्की ने कहा- ये बहुत घटिया है. बेवकूफाना है. छी, मुझे शर्म आती है. जिंदगी में कुछ तो दिया नहीं, दिमाग की शांति तो देदे. तेरी घटिया हरकत बंद कर.
''ये तुम्हारा सबसे घटिया साइड है जो मैंने पहले नहीं देखा था. किसी को इंसानी रिस्पेक्ट भी मांगनी पड़ेगी क्या? मुझे तेरेसे कोई मतलब नहीं है.''
अंकिता पति की बातें चुप होकर सुनती हैं. वो काफी इमोशनल भी हुईं. विक्की की डांट खाने के बाद अंकिता रूम में चुपचाप रोती हैं.
फैंस को अंकिता-विक्की के रिश्ते में पड़ती ये दरार अपसेट कर रही है. परफेक्ट दिखने वाले इस कपल की रियल लाइफ सच्चाई ये होगी, फैंस को इसका अंदाजा नहीं था.