30 Jan 2024
Credit: Vicky Jain
मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 हार गई हैं. मुनव्वर फारुकी ने 'टीवी की संस्कारी बहू' को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
हारने का दुख और मायूसी अंकिता के चेहरे पर साफ नजर आई. बिग बॉस से घर जाते समय अंकिता काफी अपसेट और निराश दिखीं.
ऐसे में अब विक्की जैन ने अपनी पत्नी अंकिता के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है और साथ ही ये भी बताया कि उन्हें पत्नी पर गर्व है.
विक्की ने बिग बॉस फिनाले नाइट से अंकिता संग कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वो आदर्श पति की तरह पत्नी का हाथ थामे दिखे.
एक तस्वीर में अंकिता को बांहों में लेकर उन्हें प्यार से Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं. विक्की-अंकिता का रोमांटिक अंदाज देखने लायक है.
पत्नी संग रोमांटिक होते हुए विक्की जैन ने अंकिता के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है. विक्की ने लिखा- अंकिता, तुमने जैन और लोखंडे को प्राउड फील कराया है.
जिस तरह से तुमने गेम खेला है और जैसे तुमने कभी हार नहीं मानी, हर चीज में तुम बेस्ट थीं. मुझे यकीन है कि तुम्हारे सारे फैंस, दोस्त सभी तुम पर प्राउड होंगे.
अंकिता के लिए विक्की की पोस्ट एक्ट्रेस के फैंस को खूब पसंद आ रही है. लेकिन कई लोग दोनों को एक दूसरे पर प्यार लुटाता देखकर हैरान हैं, क्योंकि बिग बॉस के घर में अंकिता-विक्की सिर्फ लड़ते ही दिखते थे.
एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस में क्या लड़ाई करने का नाटक कर रहे थे. दूसरे ने लिखा- ये खुद को बता रहे हो या लोगों को पागल बना रहे हो. अन्य यूजर ने लिखा- विक्की भैया इतना झूठ क्यों बोल रहे हो?