शादी के 3 साल बाद मां बनेंगी अंकिता? पति ने दिया हिंट, बोले- कभी भी खुशखबरी...

10 APR 2025

Credit: Instagram

टीवी कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी को 3 साल हो गए हैं. कपल से प्रेग्नेंसी को लेकर अक्सर सवाल पूछे जाते हैं.

मां बनेंगी अंकिता?

एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें उड़ती रहती हैं. सास भी उनसे पोता/पोती की डिमांड करती हैं.

अंकिता भले ही बच्चा प्लान करने की बातों को नकारती रहें. लेकिन उनके पति ने फैंस को गुडन्यूज दी है.

एक इंटरव्यू में विक्की से बेबी प्लानिंग पर सवाल किया गया. इसका एक्टर ने पॉजिटिव जवाब दिया. उन्होंने बताया कि उनकी प्लानिंग जारी है.

IWMBuzz संग बातचीत में विक्की ने कहा- बेबी तो प्लान करना ही है. बच्चे से ज्यादा स्पेशल चीज शायद हमारी लाइफ में कुछ नहीं होगा.

हम दोनों बहुत एक्साइटेड हैं. बच्चे को लेकर हमारी प्लानिंग चालू है. शादी हो गई है. शादी होना ही एक प्लान है.

विक्की ने फैंस को खुश करते हुए कहा- अब कभी भी खुशखबरी हमें भी मिलेगी और शायद सबको मिलेगी.

विक्की की ये बातें सुनकर फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. वर्कफ्रंट पर इन दिनों कपल कुकिंग शो लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रहा है.

Read Next