10 DEC
Credit: Instagram
बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शादी की तीसरी सालगिरह शोरशराबे से दूर जंगल के बीच सेलिब्रेट की.
कटरीना ने इंस्टा पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. उनका ये ट्रिप काफी एडवेंचरस रहा. कपल ने एक-दूजे की कंपनी एंजॉय की.
कटरीना ने विक्की संग अपनी कैंडिड फोटो शेयर कर लिखा- दिल तू, जान तू... तस्वीर में कपल कैमरा को देख मुस्कुराता हुआ नजर आया.
एक्ट्रेस ने पति संग जंगल में 48 घंटे बिताए. इस एडवेंचरस जर्नी की झलक कटरीना ने इंस्टा पर दिखाई है.
एक फोटो में वो जंगलों के बीच सैर सपाटा करते हुए दिखीं. दूसरी एक तस्वीर में उन्होंने टाइगर और बाकी जंगली जानवरों को कैमरे में कैद किया.
जंगल के बीच कपल ने लैंप लगाकर डिनर किया. दोनों ने जंगल सफारी कर एडवेंचर्स राइड ली.
कटरीना ने लोकेशन की डिटेल नहीं दी है. लेकिन तस्वीरें देखकर लगता है कि दोनों ने राजस्थान में सालगिरह मनाई.
विक्की-कटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में शादी की थी. दोनों की हाई प्रोफाइल वेडिंग को इंटीमेट रखा गया था. दुल्हन के लिबास में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं.
वर्कफ्रंट पर विक्की की अगली फिल्म छावा है. इसमें वो छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में दिखेंगे. वहीं कटरीना 'जी ले जरा' मूवी में नजर आएंगी.