रिलीज से कुछ दिन पहले मिली 'बैड न्यूज', फिल्म से काटे गए विक्की-तृप्ति के लिपलॉक सीन? 

16 जुलाई 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी अपनी फिल्म 'बैड न्यूज' की रिलीज के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में दोनों रोमांस करते नजर आने वाले हैं, जिसके चर्चे काफी दिनों से हो रहे हैं.

विक्की-तृप्ति का कटा सीन

अब इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म के दो किरदारों के बीच दिखाए गए तीन किसिंग सीन्स को काटा है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड से सामने आई लिस्ट में लिपलॉक सीन को सुधारने की मांग की गई है. देखना होगा कि मेकर्स अब क्या करते हैं.

बताया जा रहा है कि फिल्म में 9 सेकेंड, 10 सेकेंड और 8 सेकेंड के तीन किसिंग सीन्स हैं. हालांकि आजतक इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं करता है.

फिल्म 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ एक्टर एमी विर्क भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में तृप्ति का किरदार विक्की और एमी के बच्चे संग प्रेग्नेंट नजर आएगा.

तीनों एक्टर जमकर इस मूवी का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. फिल्म की दिलचस्प कहानी को लेकर दर्शकों के बीच भी काफी उत्साह है.

फिल्म 'बैड न्यूज', 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके डायरेक्टर आनंद तिवारी हैं. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले ये बनी है.