18 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
'फिल्म 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाकर एक्टर विक्की कौशल ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म में संभाजी की ट्रैजिक रियल लाइफ स्टोरी को दिखाया गया है.
मराठा सम्राट के रूप में विक्की कौशल की परफॉरमेंस देखने लायक है. उनके काम के साथ-साथ बदले हुए लुक के भी खूब चर्चे हो रहे है. 'छावा' के एक सीक्वेंस में उन्हें खून से लथपथ देखा जा सकता है.
छत्रपति संभाजी महाराज को औरंगजेब ने मारने से पहले काफी टॉर्चर किया था. उनकी उंगलियों के नाखून उड़ाने से लेकर जुबान काटने तक, उनपर ढेरों अत्याचार किए गए थे.
पिक्चर में भी डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने इस सीन को दिखाया है. ये सीन देखना जितना दर्दनाक है, इसके लिए विक्की कौशल की ट्रांसफॉर्मेशन उतनी ही इम्प्रेस करने वाली है.
प्रॉस्थेटिक आर्टिस्ट प्रीतिशील ने Da MakeUp Lab ब्रांड तले विक्की कौशल के लुक को बदलने के काम किया था. उन्होंने बताया कि प्रॉस्थेटिक ट्रांसफॉर्मेशन के वक्त एक्टर ने शेर जैसी हिम्मत दिखाई थी.
विक्की कौशल के खून से लथपथ और चोटिल लुक वाला सीन भी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके हाथ-पैर बंधे नजर आ रहे हैं. विक्की का किरदार विनीत कुमार सिंह के किरदार कवि कलश से कविताओं में बात कर रहा है.
ये सीन, इसमें विक्की कौशल का हाल और कवि कलश संग संभाजी की बातें, सबकुछ रोंगटे खड़े करने वाला है. ऐसे में एक्टर के साथ-साथ मेकअप आर्टिस्ट की भी तारीफ हो रही है.
विक्की कौशल के साथ-साथ अक्षय खन्ना को भी प्रीतिशील ने ही औरंगजेब के लुक में ढाला था. एक्टर को इस लुक में पहचान पाना भी मुश्किल था. इस लुक के भी चर्चे खूब हो रहे हैं.