'प्यार में किसी भी हद तक जा सकती हूं' बोलीं शरवरी, इस एक्टर संग रिलेशन की है चर्चा

6 June 2024

Credit: Sharvari Wagh

बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने एक्टिंग करने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर का काम संभाला था. फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2', 'बाजीराव मस्तानी' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में इन्होंने काम किया था. 

प्यार पर शरवरी ने कही ये बात

फिर साल 2020 में शरवरी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बतौर एक्ट्रेस कदम रखा. इन्हें 'फॉर्गॉटन आर्मीः आजादी के लिए' वेब सीरीज में देखा गया. 

शरवरी वाघ, विक्की कौशल के परिवार के साथ अच्छे ताल्लुक रखती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ये विक्की के छोटे भाई और एक्टर सनी कौशल को डेट कर रही हैं.

हाल ही में इंटरव्यू में शरवरी ने प्यार के प्रति होने वाली डेडीकेशन पर बात की. उन्होंने बताया कि वो उन लोगों में से हैं जो बेइंतहा प्यार करते हैं.

शरवरी ने कहा- मैं वो इंसान हूं जो दिल से प्यार करती हूं. मैं किसी भी हद तक इसमें जा सकती हूं. मेरे लिए ये बेइंतहा प्यार होता है.

"मेरा करियर सिर्फ एक फिल्म का है और मैं खुशनसीब हूं कि मैं वो कर रही हूं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वो है एक्टिंग. मैं लोगों को खुश देखना चाहती हूं. जो मैं एक्टिंग के जरिए उन्हें दे सकती हूं वो खुशी ही है."

"फिल्म जब इंसान देख रहा होता है तो वो एक पल के लिए अपने दुख भूल जाता है और इसमें एक एक्टर का बहुत बड़ा हाथ होता है. इसलिए मैं अपने क्राफ्ट पर और बेहतर ढंग से काम करना चाहती हूं."