कटरीना ने 3 बार किया करवाचौथ, तीनों बार अलग दिखे विक्की, फैन्स बोले- 'बहरूपिया है ये आदमी'

21 Oct 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी भारत की अन्य महिलाओं की तरह रविवार को करवाचौथ मनाया और सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कीं. पर इन फोटोज में फैन्स ने एक अलग बात नोटिस की.  

कटरीना की करवाचौथ प्रॉब्लम

कटरीना ने एक्टर विक्की कौशल से 2021 में शादी की थी. खुद एक विदेशी संस्कृति में जन्मीं कटरीना, विक्की से शादी के बाद हर साल करवाचौथ मनाती हैं. इस साल उनका तीसरा करवाचौथ था. 

कटरीना ने करवाचौथ के मौके पर विक्की और उनके परिवार के साथ शेयर कीं. वो लाल साड़ी में ट्रेडिशनल इंडियन तरीके से तैयार हुई थीं. विकी वाइट-कुर्ता पायजामा पहने नजर आए. 

विक्की के चेहरे पर मूंछ रखी हुई भी नजर आई, जो शायद उनकी किसी नई फिल्म के लिए उनके लुक का हिस्सा है. मगर इसी के साथ फैन्स ने एक अनोखी चीज भी नोटिस की. 

विक्की पहले करवाचौथ पर क्लीन शेव था, जबकि दूसरे पर उन्होंने लंबे बाल और घनी दाढ़ी-मूंछ रखी थीं. जबकि इस बार वो करीने से रखी गई मूंछों में दिखे. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने तीनों करवाचौथ से विक्की-कटरीना की फोटोज शेयर करते हुए एक्स पर लिखा- 'विक्की कौशल जैसे एक्टर के साथ कटरीना की लाइफ... हर साल नया वर्जन.'

इस यूजर की पोस्ट के बाद तमाम यूजर्स ने इस बात पर ध्यान दिया कि अबतक कटरीना के तीनों करवाचौथ पर, विक्की के लुक्स अलग रहे हैं. इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स की बौछार होने लगी. 

कई फैन्स ने कहा कि विक्की हर करवाचौथ पर बदल जाते हैं, मगर कटरीना लगभग सेम ही रहती हैं. एक ने लिखा, 'अब तो लंबा टाइम हो गया, शिकायत भी नहीं कर सकते.' 

एक अन्य यूजर ने विक्की के लिए लिखा, 'बहरूपिया है ये आदमी.' बहुत सारे लोगों ने इस कपल पर प्यार भी लुटाया. एक ने लिखा 'विक्की हर साल और ज्यादा खुश नजर आते हैं.'