बॉलीवुड के सबसे बढ़िया एक्टर्स में गिने जाने वाले विक्की कौशल काफी मस्तमौला इंसान हैं. विक्की अपने काम से तो दर्शकों को खुश करते ही हैं, साथ ही उनकी शरारतों के किस्से भी अलग ही होते हैं.
जल्द ही विक्की कौशल को फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में देखा जाने वाला है. इन दिनों वो फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं. एक इंटरव्यू में विक्की ने अपने बचपन का अनजाना किस्सा सुनाया है, जिसे जानकर आपके होश तो उड़ेंगे ही साथ ही हंसी भी आएगी.
कर्ली टेल्स संग बातचीत में विक्की ने बताया कि बचपन में उन्होंने एक बार लोहे की कील निगल ली. एक्टर कहते हैं, 'पंजाब में हमारा एक गांव था. मैं छोटा था. मुझे किसी ने कहा कि तेरे अंदर आयरन की कमी है. मैंने कहा ये ले फिर और कील निगल ली.'
बाद में एक्टर ने अपनी मां को इस बारे में बताया तो वो परेशान हो गई थीं. मां ने विक्की को थप्पड़ मारे. इसके बाद अगले दिन वो उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचीं. यहां विक्की कौशल का एक्स-रे हुआ तो पता चल की कील उनके शरीर में कहां है.
इसके बाद डॉक्टर ने विक्की के परिवार को कुछ दिन इंतजार करने की सलाह दी थी. उनका कहना था कि कील को 'नेचुरली' बाहर आ जाना चाहिए. विक्की ने बताया कि तब गांव में उनका पूरा परिवार जमा हो गया था.
बाद में उनके परिवारवालों ने उन्हें खूब दूध और केले खिलाए. उनकी मौसी ने 'चेकिंग' का जिम्मा उठाया था. कुछ दिनों बाद विक्की के शरीर से जब कील बाहर आई तो घरवालों ने खुशियां मनाई थीं.
विक्की कौशल कहते हैं कि ये सब किसी इंडियन फैमिली में ही हो सकता है. और कहीं ऐसा कुछ आपको सुनने को नहीं मिलेगा. विक्की के बचपन का ये किस्सा सुनकर आपको हंसी तो जरूर आई होगी.
22 सितंबर को विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' रिलीज हो रही है. इसमें उनके साथ मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और मानुषी छिल्लर संग कई स्टार्स नजर आएंगे.