28 June 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, जल्द ही फिल्म 'बैड न्यूज' में नजर आने वाले हैं. इनके साथ एमी विर्क और तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में दिख रही हैं.
फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें विक्की पिता के रोल में नजर आने वाले हैं. रियल लाइफ में वो कब पिता बनेंगे, इसके बारे में एक्टर ने बताया है.
दरअसल, पैपराजी विक्की, तृप्ति और एमी की फोटोज क्लिक कर रहे थे कि एक पैप ने उनसे पूछा- बैड न्यूज तो दे दी, अब गुड न्यूज कब दोगे?
इसपर विक्की ने कहा- तुझे मैं सबसे पहले गुडन्यूज सुनाऊंगा. इसपर तृप्ति और एमी ठहाके लगाकर हंसते हैं. इतने में एक पैप की चप्पल उतर जाती है, जिसका विक्की बाद में मजाक उड़ाते नजर आते हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले कटरीना कैफ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. उन्होंने काफी लूज कपड़े पहने थे.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ, दोनों ही अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले दोनों लंदन से वेकेशन कर लौटे हैं.
कटरीना पर्दे से भी दूर हैं. कोई फिल्म नहीं, जिसपर कटरीना काम कर रही हों. न ही एक्ट्रेस ने अपने किसी प्रोजेक्ट के बारे में घोषणा की है. आखिरी बार कटरीना को 'मेरी क्रिसमस' फिल्म में देखा गया था.