22 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विक्की कौशल अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर तारीफें बटोर रहे हैं. इसमें उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है.
हालांकि अब आईं रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विक्की कौशल से पहले इस फिल्म का ऑफर किसी और को दिया गया था. सियासत डेली की रिपोर्ट की मानें तो 'संभाजी का रोल साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को ऑफर हुआ था.
तेलुगू सिनेमा का जाना माना नाम महेश बाबू ने इस फिल्म में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. ऐसे में डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर, विक्की कौशल के पास फिल्म लेकर गए.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि रश्मिका मंदाना से पहले कटरीना कैफ को संभाजी की पत्नी येसुबाई का रोल ऑफर किया गया था. हालांकि वो किसी अनजान कारण के चलते फिल्म को नहीं कर पाईं.
'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाने के बाद विक्की कौशल को देशभर का प्यार मिल रहा है. फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ उनकी ट्रांसफॉर्मेशन तक देखने लायक थी.
विक्की के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता , विनीत कुमार सिंह संग अन्य ने काम किया है. सभी को अपने काम के लिए सराहना मिली है.
फिल्म छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. फिल्म ने रिलीज के 8 दिनों में 250 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर ली है. विदेश में भी इसे पसंद किया जा रहा है.