कटरीना ने रखा विक्की के ल‍िए करवाचौथ का व्रत, गूगल से पूछा कब निकलेगा चांद? हुआ ये

10 जुलाई 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

कटरीना कैफ और विक्की कौशल फैन्स के फेवरेट बॉलीवुड कपल्स में से एक हैं. शादी के पहले साल विक्की ने भी कटरीना के साथ करवाचौथ का व्रत रखा था. 

विक्की-कटरीना का करवाचौथ 

अब विक्की ने बताया है कि करवाचौथ पर कटरीना के साथ व्रत रखने का उनका अनुभव कैसा था.

फिल्म कम्पेनियन के साथ इंटरव्यू में जब विक्की से पूछा गया कि क्या उन्हें फास्ट रखने में कोई दिक्कत हुई थी, तो उन्होंने कहा 'मैं ठीक था'. 

विक्की ने बताया कि उन्होंने किरदारों की तैयारी के लिए डाइट रेस्ट्रिक्शन किया है इसलिए उन्हें व्रत रखने में कोई दिक्कत नहीं हुई. पर कटरीना का बुरा हाल था. 

विक्की ने कहा, 'वो तो गूगल क्वीन हैं न, उन्होंने गूगल से पूछ लिया, चांद कितने बजे आएगा? गूगल ने बोल दिया साढ़े आठ.'

'मैंने कहा भाई चांद गूगल की नहीं सुनता. चांद आएगा, जब चांद को आना होगा. गूगल को थोड़ी पता है कि बादल कहां पर आने वाले हैं.' 

'फिर लेट होना शुरू हो गया. और वो कहने लगीं कि यार चांद नहीं आ रहा. गूगल ने जो टाइम बताया था, तबतक उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी.' 

'मगर उसके बाद उनसे नहीं संभल रहा था. उन्होंने कहा- अब मुझसे नहीं हो रहा, अब मुझे भूख लगी है.' 

एक पुराने इंटरव्यू में कटरीना ने कहा था कि शादी के पहले साल विक्की ने बिना कुछ कहे, अपनी मर्जी से उनके लिए करवाचौथ रखा था. ये उन्हें बहुत 'स्वीट' लगा.