असल जिंदगी में एकदम अलग हैं कटरीना, एक्ट्रेस की इस आदत से बचना चाहते हैं पति विक्की

4 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी के कई दीवाने हैं. दोनों का रिश्ता फैंस के लिए रिलेशनशिप गोल्स है. अब विक्की ने खुलासा किया है कि वो बीवी की किस आदत से परेशान हैं.

कटरीना से परेशान विक्की

आजतक से बातचीत में विक्की कौशल से पूछा गया कि कटरीना की कौन-सी बात हटके है और किस आदत से वो बचके रहना चाहते हैं?

विक्की ने जवाब दिया, 'हटके बात ये है कि कटरीना सिंपल लड़की है और वो जिंदगी उन्हें पसंद है. उनसे मेरी शादी हुई है ये सोचकर मेरा माइन्ड रोज ब्लो होता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'सुबह उठकर हम दो अलग इंसान हैं. मुझे उठने में दो घंटे लगते हैं. वो उठती हैं एनर्जी से भरी हुई. मैं बात नहीं कर पाता और वो उठते ही सारा डिस्कशन करना चाहती हैं.' 

'मुझे चार कॉफी लगती है उसके बाद, मैं बात कर पाता हूं. तो सुबह-सुबह उनके डिस्कशन से मैं कई बार बचता हूं.'

विक्की से ये भी पूछा गया कि दोनों के खाने में भी फर्क होगा. इसपर वो बोले- हमारी शादी पराठे वेड्स पैनकेक हो गई है. वैसे तो दोनों एक ही होते हैं. उन्हें पैनकेक पसंद हैं और मुझे पराठे.'

विक्की कौशल के मुताबिक, कटरीना भी पराठा खाती हैं. लेकिन साथ ही अपनी डाइट का ख्याल भी रखती हैं. 

इंटरव्यू के दौरान विक्की के साथ सारा अली खान भी थीं. सारा के बारे में पूछने पर एक्टर ने कहा कि उनके अंदर अपार आस्था है.

विक्की कहते हैं, 'इसके अंदर अपार आस्था है. इसके जितनी आस्था मैंने किसी के अंदर नहीं देखी.' कुछ दिनों पहले ही सारा को महाकालेश्वर जाने के लिए ट्रोल किया गया था.