'तुम्हारे साथ यादें संजो रहा हूं...' तस्वीरों में कटरीना-विक्की का क्यूट बॉन्ड, फैन्स बोले- तौबा-तौबा

16 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस कटरीना कैफ आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके पति और एक्टर विक्की कौशल ने उनपर प्यार लुटाते हुए फोटोज शेयर की हैं.

विक्की का कटरीना के लिए प्यार 

कटरीना के दिन को और खास बनाने के लिए विक्की ने रोमांटिक पोस्ट शेयर की है. इसमें एक्ट्रेस के पति संग बिताए खूबसूरत और क्यूट पलों को देखा जा सकता है.

तस्वीरों में कटरीना और विक्की छुट्टी पर मस्ती करते, साथ में पूजा करते, पिज्जा एन्जॉय करते और छोटे-छोटे पलों को एन्जॉय करते दिख रहे हैं. एक तस्वीर में उन्होंने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है.

एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'तुम्हारे साथ यादें संजो रहा हूं ये मेरी जिंदगी का बेस्ट पार्ट है. हैप्पी बर्थडे मेरी जान.' इस पोस्ट ने फैंस का दिल खुश कर दिया है.

फैंस कपल की फोटोज देख उनपर अपना दिल हार बैठे हैं. यूजर्स का कहना है कि विक्की और कटरीना बेहद क्यूट लग रहे हैं. कुछ ने दोनों को साथ फिल्म में काम करने की सलाह भी दे दी है.

वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो विक्की कौशल के नए गाने तौबा तौबा को क्वोट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जलन हो रही है? हां.' दूसरे ने लिखा, 'इन दोनों की जोड़ी कितनी क्यूट है.'

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी. कुछ दिनों से कटरीना की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ रही थीं, जिन्हें एक्टर ने एक इवेंट के दौरान खारिज कर दिया.