'तुम विच‍ित्र किंतु सत्य हो' कटरीना से बोले विक्की कौशल, आख‍िर एक्ट्रेस ने ऐसा क्या किया?

12 FEB

Credit: Instagram

बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ का प्यार किसी से छिपा नहीं है. दोनों मेड फॉर ईच अदर हैं.

क्या बोले विक्की?

विक्की ने अपनी प्यारी पत्नी कटरीना को खास नाम दिया है. इसे कटरीना ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.

विक्की ने कटरीना के बारे में बोलते हुए कहा- विचित्र किंतु सत्य प्राणी हैं आप. ये बोलने से पहले विक्की थोड़ा हंसते हैं.

ये वीडियो देखकर लगता है विक्की फिल्म छावा के प्रमोशन से फ्री होकर पत्नी कटरीना संग समय बिता रहे हैं.

विक्की वीडियो में डैशिंग अवतार में नजर आ रहे हैं. फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म छावा का इंतजार है. ये 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.

इसमें विक्की के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले कर रहे हैं.

ये मूवी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की जिंदगी को दिखाती है. ट्रेलर में विक्की ने अपने काम से सबको हैरान किया है.

वहीं कटरीना की बात करें तो, उनकी पिछली रिलीज फिल्म टाइगर 3 थी. इसमें वो सलमान खान संग नजर आई थी. तबसे वो किसी मूवी में नहीं दिखी हैं.