रात भर विक्की कौशल ने झेला टॉर्चर, रस्सी से बंधे रहे-सुन्न पड़े हाथ, शूटिंग से लिया ब्रेक

6 FEB

Credit: Instagram

विक्की कौशल अपकमिंग फिल्म छावा के प्रमोशन में बिजी हैं. ये मूवी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

छावा में दिखेंगे विक्की

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने विक्की की परफॉर्मेंस की तारीफ की है. उनका कहना है एक्टर ने इस फिल्म में अपनी पूरी जान लगा दी.

छावा में विक्की ने मराठा वॉरियर छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर लक्ष्मण ने विक्की के डेडिकेशन को सलाम किया.

उन्होंने बताया कैसे फिल्म के टॉर्चर सीन के लिए विक्की पूरी रात रस्सी से बंधे हुए थे. एक्टर ने फिर भी कोई आपत्ति नहीं जताई.

इस प्रोसेस में वो घायल हो गए थे. जिसकी वजह से विक्की को रिकवरी के लिए डेढ़ महीने का ब्रेक लेना पड़ा.

डायरेक्टर ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा- टॉर्चर सीन के पहले दिन की शूटिंग के वक्त हमने महसूस किया ये वो सेम डे है जब संभाजी महाराज को टॉर्चर किया गया था.

इत्तेफाक से हम उसी दिन ये सीन शूट कर रहे थे. पूरी रात विक्की के हाथ बंधे थे. जब हमने रस्सी हटाई. उनके हाथ सुन्न पड़ गए थे.

हमें शूटिंग से ब्रेक लेना पड़ा. सेट को हटाना पड़ा. हमने विक्की को रिकवर होने का वक्त दिया. फिर दोबारा सेट बनाया और शूटिंग आगे बढ़ाई.

फिल्म में विक्की के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना भी अहम रोल में हैं. मूवी के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है.