बढ़ाया वजन, छिदवाए कान, ऐसे छावा के 'संभाजी महाराज' बने विक्की कौशल

10 FEB 2025

Credit: Instagram

विक्की कौशल की छावा फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की है, जो कि उनके लुक से ही जाहिर है. 

विक्की का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

विक्की ने एक पोस्ट शेयर कर दिखाया कि उन्होंने इस किरदार की  कैसे तैयारी की. उन्होंने वजन बढ़ाने से लेकर लाठी चलाना और तलवारबाजी तक सीखी है. 

विक्की ने पोस्ट शेयर कर लिखा- छावा की तैयारी के पुराने अच्छे दिन, 14 फरवरी को मिलते हैं. फिल्म में एक्टर संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. 

विक्की ने इस किरदार के लिए शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन लिया है. उन्होंने 25 किलो मास गेन किया. इसके बाद उनका वजन 100 किलो का हो गया था.

विक्की ने मस्तीभरे अंदाज में जिम करते हुए वीडियो भी शेयर की. एक्टर बता चुके हैं कि डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेकर ने कह दिया था कि जब तक वो देखने से ही वॉरियर नहीं लगेंगे वो फिल्म शुरू नहीं करेंगे. 

विक्की ने फिल्म के लिए घुड़सवारी भी सीखी, एक वीडियो में वो इसकी ट्रेनिंग लेते दिखे. उनके डेडिकेशन को मानना पड़ेगा. 

वहीं विक्की ने फिल्म के लिए अपने कान को भी छिदवा लिया, पियर्सिंग कराते हुए वो दर्द से कराहते भी दिखे. 

विक्की ने फिल्म के लिए कई कलाओं में महारथ हासिल की, न सिर्फ फिजिकली वो मेंटली भी और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग बने हैं. 

अब देखना तो दिलचस्प होगा कि विक्की की ये मेहनत क्या रंग लाती है? फिल्म दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ पाती है या नहीं?