18 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
एक वक्त था जब टिकटॉक का खूब बोलबाला हुआ करता था. तमाम तरह के लोग अलग-अलग प्लॉटलाइन वाली वीडियो बनाते, जिन्हें 'क्रिंज' कहा जाने लगा था.
अब अपनी पैरोडी वीडियो के साथ एक्टर विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क उस वक्त को वापस ले आए हैं. तीनों ने मिलकर एक मजेदार वीडियो शेयर की है.
इस वीडियो में आप तृप्ति को विक्की के खिलाफ साजिश करते देख सकते हैं. इसके बाद वो एमी विर्क के साथ चली जाती हैं. फिर आता है बड़ा ट्विस्ट.
एमी के साथ मिलकर तृप्ति विक्की को धोखा देती हैं और एमी, विक्की के साथ मिलकर तृप्ति का ही पत्ता साफ कर देते हैं. ये वीडियो धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
एक्टर्स ने वीडियो को 'मल्टीवर्स ऑफ कलेश' नाम दिया है. इसे देखकर आपको पुराने टिकटॉक पर बनी वायरल होने वाली 'क्रिंज' रील की याद आएगी.
जिनमें एक लड़की प्यार का नाटक किसी से करने के बाद किसी और लड़के संग भाग जाती है और फिर लड़कों का ब्रोमांस जाग जाता है और वो लड़की को सबक सिखाते हैं.
यूजर्स को तीनों स्टार्स का ये मजेदार वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर्स ने कमेंट किया, 'अगर ये सीन फिल्म में है तो मैं अभी टिकट बुक कर रहा हूं.' दूसरे ने लिखा, 'एक मिनट के लिए मुझे लगा टिकटॉक वापस आ गया.'
एक और यूजर ने कमेंट किया, 'ये टिकटॉक वाइब क्यों आ रही है इस रील से.' एक अन्य ने लिखा, 'स्टैन्डर्ड छपरी रील.' जाहिर है कि ये वीडियो यूजर्स के बीच हिट हो गया है.
फिल्म 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क साथ नजर आने वाले हैं. 19 जुलाई को आ रही इस फिल्म की कहानी मजेदार है. इसके डायरेक्टर आनंद तिवारी हैं.