11 March 2025
Credit: Instagram
साल 2025 एक्टर विक्की कौशल के लिए अभी तक काफी खास रहा है. उनकी फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं.
फिल्म की सक्सेस को विक्की इन दिनों खूब एन्जॉय कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है. लेकिन उन्हें इस वक्त एक वजह से लोग ट्रोल भी कर रहे हैं.
कुछ समय से विक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक डमी घोड़े पर बैठे नजर आ रहे हैं. वो एक इंटरव्यू में अपने फाइटिंग सीन पर बात करते हुए बताते हैं कि उनके घोड़े का नाम आजाद था.
अब लोग उनके डमी घोड़े का मजाक बनाते हुए लिख रहे हैं कि आजाद नाम का घोड़ा बहुत तेज भागा. लेकिन क्या सच में विक्की ने सिर्फ डमी घोड़े पर बैठकर अपने सीन्स शूट किए हैं? इस बात को समझाने की कोशिश करते हैं.
जिस वीडियो में विक्की डमी घोड़े पर बैठकर सीन शूट करते नजर आते हैं, उस दौरान डायरेक्टर उनका क्लोजअप शॉट ले रहे होते हैं. आमतौर पर फिल्मों में जब भी कोई क्लोजअप शॉट लेना होता है तब इसी तरह के प्रॉप का इस्तेमाल होता है.
फिल्म रिलीज से पहले इसके मेकर्स ने विक्की की ट्रेनिंग का भी वीडियो रिलीज किया था. उसमें भी एक्टर घुड़सवारी सीखते नजर आ रहे हैं. साथ ही फिल्म के जिस सीन का क्लिप वायरल हो रहा है उसके भी कुछ शॉट्स शामिल हैं.
फिर एक और वीडियो में उस पूरे सीन को किस तरह शूट किया गया, ये भी दिखाया जाता है. इसमें विक्की असली आजाद नाम के घोड़े पर बैठकर दौड़ लगाते दिखे और उनके पीछे वहीं 100 घोड़े भी भागते नजर आते हैं.
इन वीडियोज में विक्की की मेहनत भी नजर आती है जिससे पता चलता है कि उन्होंने इस फिल्म की तैयारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी और ये बात उनकी परफॉरमेंस में भी साफ झलकती है.
बात करें विक्की की 'छावा' की, तो हिंदी के बाद अब इसका तेलुगू वर्जन भी रिलीज किया गया है. फिल्म का प्रदर्शन हर स्टेट और भाषा में शानदार रहा है और ये एक बहुत बड़ी सक्सेस बनती नजर आ रही है.