नीता अंबानी की बातों में खोईं रेखा, लगाया गले, बिजनेसवुमन बोली- स्कूल के दिनों से...

8 अक्टूबर 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में अपने नए स्टोर को लॉन्च किया है. मनीष का स्टोर मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में खुला. ऐसे में यहां कई सितारे पहुंचे.

नीता-रेखा की हुई मुलाकात

शिल्पा शेट्टी और सीनियर एक्ट्रेस रेखा के साथ-साथ इस इवेंट में बिजनेसवुमन नीता अंबानी को भी देखा गया. इस बीच नीता और रेखा के बीच का एक प्यारा पल वायरल हो रहा है.

वीडियो में नीता अंबानी और रेखा को आपस में गले मिलते देखा जा सकता है. दोनों हाथ पकड़कर बात करना शुरू करती हैं. इस बीच डिजाइनर मनीष मल्होत्रा उनके पास आ जाते हैं.

नीता, मनीष को बताती हैं कि रेखा के साथ उनका बॉन्ड सालों पुराना है, क्योंकि दोनों साथ में एक ही स्कूल में पढ़ने के लिए जाया करती थीं.

रेखा बहुत ही गौर से नीता अंबानी की बात को सुन रही हैं. एक्ट्रेस की नजरें नीता पर ही टिकी हुई हैं. इस बीच रेखा से मिलने के लिए शिल्पा शेट्टी आती हैं. रेखा बिना नीता से नजरें हटाए शिल्पा से गले मिलती हैं.

दोनों का ये वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद यूजर्स रेखा की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'रेखा जि कितनी नम्र इंसान हैं.' दूसरे ने लिखा, 'रेखा कितनी स्वीट हैं.'

इससे पहले भी कई इवेंट्स में नीता अंबानी और रेखा को साथ देखा जा चुका है. दोनों ने साथ में पोज भी किया था. दोनों सेलेब हमेशा एक दूसरे से खुशी-खुशी मिलती हैं.

हाल ही में रेखा ने IIFA 2024 में जबरदस्त डांस परफॉरमेंस दी थी. एक्ट्रेस के डांस की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. उनके लुक्स और फिटनेस की तारीफ भी यूजर्स ने की थी.