21 April 2024
Credit: Instagram
'सुपरस्टार सिंगर 3' में विद्या बालन और प्रतीक गांधी फिल्म 'दो और दो प्यार' के प्रमोशन के लिए आए. यहां दोनों ने कंटेस्टेंट्स की सिंगिंग का दम देखा.
विद्या बालन, जिनकी दुनिया फैन है वो यहां नन्हे सुपरस्टार अथर्व की गायिकी की मुरीद हो गईं. अथर्व का गाना सुनकर वो इमोशनल हो गईं.
कंटेस्टेंट ने हमारी अधूरी कहानी मूवी का टाइटल ट्रैक गाया. इस सोलफुल सिंगिंग को सुनकर नेहा कक्कड़ रोने लगीं. विद्या की आंखों में आंसू आ गए.
परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद एक्ट्रेस ने अथर्व को गले से लगाया. वो उनकी गायिकी से इतनी इंप्रेस हुईं कि पति सिद्धार्थ रॉय कपूर को स्टेज से फोन लगा दिया.
विद्या ने पति से अर्थव की गायिकी की तारीफ करते हुए कहा- सिद्धार्थ मैंने बेहद खूबसूरत सिंगर को सुना है. इसने मुझे आज रुला दिया.
प्लीज इस लड़के को एक गाना देना. इसका गाना सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए. प्रतीक ने अथर्व को गॉड गिफ्टेड बताया.
प्रतीक गांधी ने अथर्व को गोद में उठाकर पैंपर किया. कंटेस्टेंट की सिंगिंग खत्म होने के बाद पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
अथर्व जबसे शो मे आए हैं उन्होंने जजों को इंम्प्रेस किया हुआ है. वो जाने माने सिंगर पवनदीप राजन की टीम में हैं.
फैंस का कहना है अथर्व ने हमेशा सिंगिंग में बेस्ट दिया है. वो फ्यूचर स्टार हैं. सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 वो ही जीतने वाले हैं.