कुंडली देखकर किया रिप्लेस, 6 महीने खुद को शीशे में नहीं देख पाई एक्ट्रेस, छलका दर्द

27 Oct 2024

Credit: Vidya Balan

विद्या बालन, 'भुल भुलैया 3' को लेकर चर्चा में हैं. साल 2007 के बाद इस फ्रैंचाइजी फिल्म का वो हिस्सा बनी हैं. एक्ट्रेस मीडिया हाउसेस संग इसपर बातचीत करने के अलावा कुछ पर्सनल लाइफ डिटेल्स भी शेयर करती नजर आ रही हैं.

विद्या की आपबीती

हाल ही में Galatta India संग बातचीत में विद्या ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्हें एक तमिल फइल्म डायरेक्टर ने रातोरात रिप्लेस कर दिया था. 

विद्या ने कहा- मुझे याद है कि मेरे साथ ऐसा हुआ. मैंने उस फिल्म के लिए कुछ दिन शूट भी किया था, लेकिन मुझे फिर बाद में रिप्लेस कर दिया गया. 

"प्रोड्यूसर ने कहा कि मैंने सुना है कि ये मलयालम में एक फिल्म कर रही थी और वो बंद पड़ गई. उसमें मोहनलाल और बड़ा डायरेक्टर भी शामिल था. तो मैंने इसकी कुंडली पढ़वाई है."

"मुझे नहीं पता कि आखिर मेरी फिल्मों से मेरी कुंडली का क्या लेना-देना है. तो डायरेक्टर ने कहा कि ये खराब है, इसलिए इसको चलो रिप्लेस कर देते हैं."

"मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकती हूं. मैंने फोन किया और कहा कि मुझे बात करनी है. तो डायरेक्टर ने मुझे बुलाया. मैं अपने पेरेंट्स के साथ वहां गई. उन्होंने कहा कि देखो ये किसी एंगल से हीरोइन दिखती है."

"मैंने कहा कि पहले एक्ट तो करवाओ तब तय करना. मैंने खुद को 6 महीने शीशे में नहीं देखा. क्योंकि मैं खुद को बुरा महसूस करवाने लगी थी."

"फिल्म से निकालना है निकालो. लेकिन शब्द ठीक रखो. क्योंकि आपके शब्द किसी की जिंदगी भी बर्बाद कर सकते हैं. तो वो पहला लेसन था जो मैंने अपनी जिंदगी में सीखा था कि लोगों के साथ काइंड बर्ताव करो."