करोड़पति की बीवी, फिर भी किराए के घर में रह रही एक्ट्रेस, बोली- 25 घर देखने के बाद...

27 Sep 2024

Credit: Vidya Balan

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ किराए के घर में रहती हैं. और इस बात का उन्हें कोई मलाल नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू में विद्या ने अपने ड्रीम होन पर बात की. 

किराए के घर में रहती हैं विद्या

विद्या ने कहा- मुंबई में अपने सपनों का घर खरीदना मतलब 'किस्मत कनेक्शन' वाली बात है. परफेक्ट घर आपकी किस्मत में होना लिखा होता है. 

"जहां आप घर में एंटर करते हो तो आपको लग जाता है कि हां, यही मेरा घर है. 15 साल पहले मैं मां के साथ मुंबई में घर देख रही थी. आज भी देख रही हूं."

"मुझे अपना सपनों का घर मिल भी गया था लेकिन वो मेरे बजट से बाहर था. फिर मेरी शादी हुई तो सिद्धार्थ के साथ मैंने घर देखने शुरू किए."

"25 घर मैंने और सिद्धार्थ ने देखे, लेकिन एक भी पसंद नहीं आया. फिर एक पसंद आया, लेकिन वो किराए पर ही मिल सकता था. मैं कम्फर्टेबल नहीं थी. क्योंकि मैंने हमेशा कहा कि मुझे किराए के घर में रहना कभी पसंद नहीं था."

"पर काफी स्ट्रगल के बाद हमने तय किया कि यही किराए का ले लेते हैं. बहुत मुश्किल से मुंबई में गार्डन और सी व्यू मिलता है जो कि हमें इसमें मिला."

"हमारा लैंडलॉर्ड काफी खुश रहता है हमसे क्योंकि हम उसको एक भारी-भरकम चेक देते हैं. मेरे घर में लड़की की चीजें ज्यादा हैं और इम्प्रेसिव आर्ट है जो मैं हमेशा से ही अपने घर में चाहती थी."