5 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विद्या बालन बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्हें अपने बढ़िया रोल्स के साथ-साथ असल जिंदगी में उदाहरण सेट करने के लिए भी जाना जाता है.
विद्या बालन की गिनती इंडस्ट्री की स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट एक्ट्रेसेज में होती है. वो अक्सर बेबाकी से अपनी सोच को सामने रखती हैं और दूसरों को आगे बढ़ने और किसी पर निर्भर न होने की सीख देती हैं.
अब एक इवेंट में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे पति सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी के वक्त उनके पिता से उन्हें क्या सलाह दी थी और विद्या ने उनकी बात को क्यों नहीं माना.
विद्या ने कहा, 'मेरे पिता ने मेरी शादी के वक्त कहा था कि अब से अपने फाइनेंस अपने पति को संभालने देना. शादी से पहले पिता ने मेरे फाइनेंस संभाले थे.'
उन्होंने आगे बताया, 'मैंने पिता से कह कि इन सबके बीच में मैं कहां हूं? पहले आपने सब संभाला, अब पति के लिये बोल रहे हैं. तो उन्होंने कहा- नहीं तुम्हें तो ये आता ही नहीं है न.'
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने पिता से कहा था कि वो सीख जाएंगी. वो चीजों को खुद करना चाहती हैं. और वक्त के साथ विद्या को चीजों को संभालना भी आ गया था.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो विद्या बालन को पिछली बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था. इसमें उन्होंने मंजूलिका के किरदार को निभाया था. फिल्म में कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित भी थे.