18 April 2024
Credit: Instagram
विद्या बालन फिल्म 'दो और दो प्यार' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसमें उनके साथ प्रतीक गांधी नजर आएंगे. मूवी 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
मूवी में विद्या और प्रतीक के बीच कुछ इंटीमेट सीन्स हैं. फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने रोमांटिक सीन्स पर बात की.
उन्होंने बताया अनकंफर्टेबल और इंटीमेट सीन्स के दौरान उनकी हंसी डबल हो जाती है. ऐसे सीन्स से पहले ये हंसी उन्हें रिलैक्स्ड करती है.
एक्ट्रेस ने कहा- बतौर एक्टर हम किरदार को निभाने के लिए ट्रेंन्ड होते हैं. लेकिन ज्यादातर वक्त सेट पर मेरी हंसी इंटीमेट या असहज सीन्स के दौरान राहत का काम करती है.
जिस तरह से फिल्म 'दो और दो प्यार' लिखी गई है वो शानदार है. इसमें बेवफाई के सब्जेक्ट को भी छुआ गया है.
बीती रात को फिल्म का स्टार स्टडेड प्रीमियर रखा गया था. विद्या की यहां पर कार्तिक आर्यन से मुलाकात हुई थी.
बहुत जल्द दोनों को भूल भुलैया 3 में साथ देखा जाएगा. इस फ्रेंचाइजी में एक्ट्रेस की वापसी हुई है. विद्या के अलावा फिल्म में तृप्ति डिमरी होंगी.
फिल्म 'दो और दो प्यार' में विद्या और प्रतीक के अलावा इलियाना डीक्रूज और Sendhil Ramamurthy भी नजर आएंगे.
ट्रेलर में दिखाया गया है कपल एक दूसरे पर चीट करता है. विद्या Sendhil को डेट कर रही हैं. वहीं प्रतीक इलियाना डीक्रूज के प्यार में हैं.